देवघर, सितम्बर 29 -- देवघर। जय माता दी हनुमान टिकरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा वर्ष 2009 से जलसार चिल्ड्रेन पार्क से तिवारी चौक जाने वाले पथ पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कर तांत्रिक विधि-विधान से प्रत्येक साल पूजा अर्चना की जा रही है। इस पूजा पंडाल में आचार्य बाल कृष्ण मिश्रा पुजारी श्रीनाथ खवाड़े को विधि-विधान से पूजा अर्चना कराएंगे। षष्ठी तिथि रविवार की रात माता रानी की प्रतिमा पूजा पंडाल में स्थापित कर दी जाएगी और श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल का पट सप्तमी तिथि से खोल दिया जाएगा। समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस साल पूजा का बजट 12 लाख रुपए है। स्थानीय मूर्तिकार पांडू द्वारा माता रानी की प्रतिमा बनाई गई है। पूजा पंडाल में ही मां दुर्गा को अर्पित करने के लिए बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा जिपसोफिला फूलों से माला तैयार की जाएग...