अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गुलिस्तान-ए-सैयद में शनिवार को वार्षिक गुलदाउदी, कोलियस और गुलाब प्रदर्शनी-2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान सुबह से ही प्रदर्शनी देखने वालों का तांता लग गया। लोग खुद को फूलों के साथ कैमरे में कैद करने से नहीं रोक पाए। दो दिवसीय यह पुष्प प्रदर्शनी विवि के भूमि एवं उद्यान विभाग द्वारा आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के साथ-साथ अलीगढ़ क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में फूलों को निहारने पहुंचे लोगों ने चारों तरफ फूल ही फूल देखे तो उनके चेहरे खिल उठे। कोई खुद को फूलों के साथ कैद करने से नहीं रोक पाया। लोग फूलों संग सेल्फी लेते दिखे। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. नइमा खातून ने किया। उन्होंने कहा कि एएमयू के हरे-भरे क्षेत्र प्रकृ...