नोएडा, मार्च 12 -- नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेनो में बुधावार को कई जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके। लोगों ने फूलो और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। वहीं, शहर के विभिन्न शेक्षित संस्थानों में भी होली उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सेक्टर - 62 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस में फूलों की होली खेली गई। छात्रों ने लोक-नृत्य, लोक-संगीत एवं फूलों से रंगोली रंगोली बनाकर होली मनाया। कार्यक्रम के दौरान लोकनृत्य एवं लोकगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित फूलों की होली के मौके पर आईएमएस के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने होली की शुभकामनाएं दी। आईएमएस की डीन डॉ. नीलम सक्सेना ने कहा कि होली प्रसन्नता और उल्लास का उत्सव है। यह भग...