संभल, जून 26 -- स्टेशन रोड अन्नपूर्णा उत्सव मंडप में स्वामी भूमानंद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें भजन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित घनश्याम शर्मा ने सभी देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर किया। केजी शर्मा व राजेश शंखधार ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा, बजरंगण बाण का वाचन किया। अजय सक्सेना व मुकेश आचार्य ने सुदरकांड पाठ की चौपाईयों को संगीतमय वर्णन किया। इस दौरान केजी शर्मा ने सजा लो घर को गुलशन से, अवध में राम आए हैं, उमा श्रीवास्तव ने यह जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले, मुकेश आचार्य ने फूलों में सज रहे श्री वृंदावन बिहारी आदि भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुभाष चंद्र शर्मा, न...