दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका एससी एवं एसटी थाना की एएसआई कर्मेला केरकेट्टा को फिनलैंड के सतन आश्रम कॉलिन टुकी रे द्वारा विगत 2 जुलाई को पेंसिल स्केच प्रदर्शनी के दौरान प्रदत्त फूलों के रक्षक उपाधि का मानपत्र एवं फिनलैंड के पारंपरिक अंगवस्त्र को सतन आश्रम धधकिया दुमका के मठाधीश स्वामी आत्मानंद पुरी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी जतिन कुमार तथा राम गोपाल शर्मा गुरूकुलम के सभी आचार्य एवं आचार्यागण एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...