रामपुर, मार्च 10 -- खत्री सभा और महिला खत्री कल्याण समिति की ओर से एक होटल में होली मिलन समारोह और संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, फैशन शो एवं हाउजी का आयोजन भी हुआ। दिल्ली से आए सुप्रसिद्ध गायक गगन राठौर ने फूलों की होली और भजन संध्या प्रस्तुत की । खत्री सभा के अध्यक्ष संतोष कपूर द्वारा समाज के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और बच्चों के प्रदर्शन की सराहाना की। समाज के सभी लोगों ने परिवार सहित शामिल होकर होली के पर्व का आनंद लिया। नीता कपूर एवं नीना टंडन ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रीना चड्ढा एवं नेहा खन्ना ने किया। महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रीति कपूर व महासचिव रीना कपूर का भी विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय कपू...