बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- भव्य रासलीला में शुक्रवार शाम वृंदावन के श्रीराम शर्मा एवं उनके सहयोगी कलाकारों ने श्याम सगाई और फूलों की होली का बड़ा ही मनमोहक सुंदर मंचन किया। कथा मंडप में पहुंचे श्रद्धालुओं ने फूलों की होली का भरपूर आनंद प्राप्त किया। भव्य रासलीला में मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता आदर्श और समाजसेवी एडवोकेट रंजना सिंह ने दीप प्रज्वलन कर राधा-कृष्ण भगवान स्वरूप से आशीर्वाद प्राप्त किया। समापन के दिन मंगल कलश उठाने वाली माता बहिनों को लकी ड्रा के द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंगल कलश उठाने वाली सौभाग्यशाली महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ उपहार ढाई ग्राम सोने की अंगूठी ज्ञानेश्वरी देवी को दी गई। इस मौके पर मंडल के सचिव पूरन चंद्र शर्मा, विनोद खुराना, नीलू सिंघल, गणेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, जयभगवान शर्मा, चारु गुलाठी, राजेश गोविल...