बांदा, मई 7 -- बांदा। संवाददाता बिजलीखेड़ा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक के दौरान हाल में ही पार्टी में शामिल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा को 21 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया जाने लगा। फोटो खिंचवाने के लिए कार्यकर्ताओं ने माला के बीच में घुसने की कोशिश तो बबेरू से पार्टी विधायक विशम्भर सिंह यादव खफा हो गए। माला को झिटकते हुए कार्यकर्ताओं को डपटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा की अगुवाई में बैठक हुई। मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर निषाद ने जनपद में पीडीए कार्यक्रम, निर्वाचन नामावली में संशोधन, पार्टी के लोगों के उत्पीड़न व घटनाओं के संबंध में चर्चा की। चर्चा क...