प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 4 -- कुंडा, संवाददाता। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए सड़क की पटरियों पर फूलों के पौधे लगाए जाने की योजना है। सड़क के बीच बने डिवाइडर के बीच खाली जगह में फूलों के पौधे रोपे जा रहे हैं। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण शुरु हुआ तो उसके किनारे रहे हजारों पेड़ काट दिए जाने से पूरा इलाका वीरान हो गया। अब एनएचएआई सड़क की पटरियों पर फूलों के पौधे रोपित करने की योजना बना रहा है। सड़क के बीच में बनाए गए डिवाइडर की खाली जगह में विभिन्न प्रकार के खुशबूदार फूल के पौधे रोपे गए हैं। यह अभियान रायबरेली से लेकर प्रयागराज तक चलाया जा रहा है। जिससे सड़क किनारे की खत्म हुई हरियाली को पुन: वापस लाया जाए। दोनों ओर की सड़क के बीच बने डिवाइडर के बीच खाली जगह में पौधे रोपने, उसकी ...