बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- फूलों की दुकान सजा दिनभर इंतजार, शाम होते ही उमड़ पड़े खरीदार बिहार थाना के सामने सड़क किनारे सजायी गयीं थी कई दुकानें फोटो फूल : बिहार थाना के सामने सड़क किनारे सजी फूलों की दुकानें। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शहर के नालंदा कॉलेज में जिले के सातों विधानसभा के लिए मतगणना केंद्र बनाया गया। भले ही परिणाम देर शाम में जारी हुआ। परंतु, मतगणना केंद्र से कुछ दूर बिहार थाना के सामने सड़क पर एक नहीं, कई फूलों की दुकानें सजी रहीं। पूरे दिन दुकान खरीदारों का इंतजार करते रहे। लेकिन, शाम होते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे-जैसे विधानसभा वार परिणाम घोषित होते गये। वैसे-वैसे विजयी उम्मीदवार सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकलते रहे। फूलों की माला लेकर समर्थक उनके स्वागत में उमड़ पड़े। दिनभर बिन खरीदार मायूस नजर आ रहे दुकानदारों के...