चमोली, जुलाई 17 -- फूलों की घाटी नेशनल पार्क को विश्व धरोहर बने हुए गुरुवार को 20 वर्ष पूरे हो गए हैं। 17 जुलाई 2005 को युनेस्को ने इसे विश्व धरोहर का दर्जा दिया था । 20 वर्ष होने पर नन्दा देवी वन प्रभाग जोशीमठ ने अपने नेचर सैंटर में नगर के विविध विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्यनरत छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, वन विभगा के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को फूलों की घाटी के बारे में व यहां खिलने वाले विविध प्रजातियों के फूलों की जानकारी दी ,साथ ही इस दुर्लभ घाटी व यहां की वन संपदा को किस प्रकार बचाया जा सकता है इस पर भी परिचर्चा हुई। नेचर सैंटर में पैंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता शिविर के अतिरिक्त पार्क प्रशासन ने फूलों की घाटी की सैर पर आये सैलानियों को भी जागरूक किया व घांगरिया में जागरूकता अभियान चलाया ग...