बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- गिरियक में किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक ई-किसान भवन में गुरुवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। वैज्ञानिकों ने किसानों को फूलों की खेती से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी। नूरसराय उद्यान महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. विजय कुमार और डॉ. जया कुमारी ने बताया कि वर्तमान समय में पारंपरिक खेती की तुलना में फूलों की खेती करके किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि गेंदा, गुलाब, बेली, गुलदाउदी, रजनीगंधा, जरबेरा और आर्किड के फूलों की बाजार में अधिक मांग है। त्योहारों, शादियों और विभिन्न समाजिक आयोजनों में इनकी खपत लगातार बढ़ रही है। वैज्ञानिक पद्धति से किसान इन फूलों की खेती करें। उन्होंने आधुनिक तकनीक, ड्रिप सिंचाई और जैविक खाद के उपयोग से लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी। मौके प...