श्रावस्ती। दिलीप पाठक, फरवरी 12 -- महंगाई के बीच जहां किसान खेती से मुंह मोड़ रहे हैं। वहीं, युवा इंजीनियर ने अच्छी नौकरी को छोड़कर खेती की तरफ रुख किया। मिट्टी की महक उसे गांव खींच लाई। आज वह किसानों के लिए नजीर बन चुके हैं। पाली हाउस बनाकर वह 1.5 लाख रुपये प्रति माह तक कमा रहे हैं। इसके साथ ही गेंदा, गुलाब और सीजन की सब्जी की खेती करके वह तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। किसानों को गेहूं और धान की फसल से हटकर खेती करके आय को बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। श्रावस्ती जनपद के जमुनहा क्षेत्र के नदईडीह निवासी आसिफ अजीज सिद्दीकी ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक व प्रबंधन में परास्नातक करने के बाद डीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट अथारिटी) इंजीनियरिंग की नौकरी करने लगे। कुछ समय बाद अपने साथ अन्य लोगों को रोजगार देने और मिट्टी की महक उन्हें गांव की ओर...