भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फुले-आंबेडकर जयंती आयोजन समिति की ओर से रविवार को टाउन हॉल में महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बहुजन समाज के लोगों की भीड़ उमड़ी और पूरा समारोह सभा 'जय भीम के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेश कुमार और डॉ. सतीश कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव और सामाजिक कार्यकर्ता राखी रावण ने समारोह को संबोधित किया। डॉ. लक्ष्मण यादव ने कहा, बाबा साहब ऐसे महापुरुष हैं जिनकी जयंती महज एक दिन का आयोजन नहीं है, बल्कि पूरे महीने भर चलने वाला उत्सव है। उन्हें याद करना हमारे सामाजिक और वैचारिक विरासत को याद करने जैसा है। उन्...