मुंगेर, अप्रैल 28 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। रविवार को मंगलबाजार स्थित उर्वशी विवाह भवन में फूले-अम्बेडकर पखवाड़ा जयंती एवं स्व. बी.पी. मंडल का पखवाड़ा सह पुण्य तिथि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा पीआरओ अजीत रंजन, मुख्य अतिथि योगेन्द्र प्र. यादव एवं मंचासीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता के रूप में जे.आर.एस. कॉलेज के प्रो.डॉ. देवराज सुमन ने फूले-अम्बेडकर पखवाड़ा जयंती एवं स्व वीपी मंडल पखवाड़ा पुण्यतिथि पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, अपने महापुरुषों को याद करना और उनके विचारों आदर्शों को जानना-समझना और फैलाना जरूरी है। यह समय की मांग है और देश की जरूरत है। ज्योतिबा फूले एवं भीमराव अम्बेडकर का जन्म एक ही माह अप्रैल में क्रमश: 11 अप्रेल 1827 एवं 14 अप्रेल 1891 में हुआ था। इस बा...