लातेहार, मई 19 -- लातेहार,संवाददाता। भाजपा विधायक प्रकाश राम ने रविवार को फुलसू पंचायत के कई ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्राम मात्कोमा, लाटू, सतीटांड़, फूलसू, हिसरी और करमा के ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। मात्कोमा गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं,सतीटांड़ के ग्रामीणों ने सिंचाई की व्यवस्था को लेकर अपनी परेशानी साझा की। उन्होंने कहा कि खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से फसल उत्पादन पर असर पड़ रहा है। फुलसू गांव के लोगों ने बाजारटांड में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की, जिससे बाजार समय में...