मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव माधो वाला निवासी वृद्ध फूलवती देवी की गला घोट कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने काशीपुर और जसपुर सहित कई स्थानों पर दबिश दी और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने मामले का जल्द खुलासे करने की बात कही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोवाला की रहने वाली फूलवती देवी 23 सितंबर को गांव से कमालपुरी की दिशा में आते समय लापता हो गई थी। उनका शव तीन दिन बाद कमालपुरी और माधोवाला के बीच ट्यूबवेल के निकट से बरामद किया गया था। डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार देर रात से रविवार की शाम तक माधोवाला, कमालपुरी, उत्तराखंड के जसपुर और काशीपुर शहीद दर्जन भर स्थानों पर गहन छानबीन पर पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। डीएसपी में दावा किया कि पुलिस घटना के पर्दाफाश के बहुत करीब पहुं...