फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 29 -- कायमगंज, संवाददाता शारदीय नवरात्र पर रविवार देर रात नगरभर में दुर्गा पंडालों में भक्तिभाव और उल्लास का माहौल रहा। जगह-जगह माता कात्यायनी की पूजा-अर्चना और आरती हुई। फूलमती मंदिर में आयोजित गरबा नृत्य आकर्षण का केंद्र बना। यहां युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने गरबे की धुनों पर जमकर आनंद उठाया। गरबा नृत्य से पहले सभासद दीपक शुक्ला, बाल किशन गुप्ता और मनोज गुप्ता ने माता की आरती उतारी। इसके बाद शुरू हुए कार्यक्रम में देर रात तक श्रद्धालु थिरकते रहे। बगिया मंगूलाल के रस्तोगी मोहल्ले में बच्चों द्वारा प्रस्तुत राम दरबार की झांकी ने भी लोगों का मन मोह लिया। नगर के फूलमती मंदिर, लोहाई बाजार, पटवनगली, लालता देवी मंदिर, बगिया सोहनलाल और घसिया चिलौली सहित कई स्थानों पर आरती में भारी भीड़ उमड़ी। आरती में सुधीर गुप्ता, जि...