बक्सर, फरवरी 3 -- पेज चार के लिए ------ अच्छी पहल वर-वधू को उपहारस्वरूप आवश्यक सामग्री देकर विदा किया गरीब परिवार को राहत देने के उद्देश्य निःशुल्क विवाह कराया फोटो संख्या-12, कैप्सन- सोमवार को नावानगर फूलमती धाम पर बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित जोड़े। नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित फूलमती शीतला धाम मंदिर में सोमवार को 18 वां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। बसंत पंचमी के दिन मनाए जाने वाले समारोह में मंदिर ट्रस्ट द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। इस साल भी दो दिवसीय अनुष्ठान रविवार से शुरू था। जो सोमवार को सामूहिक विवाह व भंडारा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर रविवार की सुबह से ही हरिनाम संकीर्तन आयोजित किया गया था। सोमवार को मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों ने मां शीतला देवी की पू...