लखीमपुरखीरी, जून 11 -- विकास खंड फूलबेहड़ के 61 परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों में 21 मई से शुरू हुए समर कैंप का समापन 10 जून को एक भव्य समारोह के साथ हुआ। समापन समारोह में अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बच्चों द्वारा समर कैंप के दौरान की गई विविध गतिविधियों का अवलोकन किया गया। विशेष रूप से संविलियन विद्यालय पिपरा मरोड़ा, मोहम्मदपुर पड़रिया कला और उच्च प्राथमिक विद्यालय खंभारखेड़ा के बच्चों ने खेलकूद, योग, ड्राइंग, क्राफ्ट, सिलाई-कढ़ाई, रंगोली, मेहंदी, नृत्य, क्विज, पर्यावरण संरक्षण और विज्ञान प्रोजेक्ट्स में अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समर कैंप का संचालन शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और वॉलिंटियर्स द्वारा किया गया, जिसमें स्वयंसेवी संस्था एजुकेट गर्ल्स का उल्लेखनीय सहयोग रहा। समर कैंप के पूरे का...