रांची, सितम्बर 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बड़ा तालाब के पास फूलबाबा आश्रम में सोमवार को मानवता के प्रकाश पुंज श्रीगुरुनानक देव महाराज के कनिष्क पुत्र आदिगुरु श्रीचंद महाराज की जयंती मनाई गई। मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से श्रीचंद नवमी पर श्री गणेश पूजन, श्री गुरुनानक देव की पूजा हुई। श्रद्धालुओं द्वारा आरती के बाद कड़ाह प्रसाद में घी से तैयार हलवा का भोग चढ़ाया गया। कमेटी के राज चौधरी अनुष्ठान के यजमान रहे। महाभंडारा में श्रद्धालुओं के बीच पुड़ी, सब्जी, बुंदिया प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष यतींद्रनाथ सिंह, मनोज चौधरी, विश्वनाथ नारसरिया, हरिशंकर चौधरी, अरुण बुधिया, मधूसूदन चौधरी, रमाशंकर बगड़िया, जिज्ञासा नारसरिया, राकेश चौधरी, लव कुमार, ललित चौधरी, मोहनलाल अरोड़ा, रण्वीर चौधरी और अनुयायियों की भागीदारी रही।...