गंगापार, जून 30 -- बाबूगंज क्षेत्र में हुई झमाझम बरसात से आमजनों को गर्मी से राहत तो किसानों को धान की रोपाई में सहूलियत मिली। वहीं जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सार्वजनिक स्थानों पर बाढ़ जैसा दृश्य देखने को मिला। फूलपुर पवार हाउस में बरसात का पानी घुसने से इनकमिंग केबिल ब्लास्ट हो गई तो सब्जी मंडी में आढ़तियों के फड़ तक पानी पहुंचने से सब्जियां बहने लगी। सोमवार सुबह साढ़े दस से साढ़े ग्यारह बजे तक हुई बरसात से उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं विकास के ढोल में पोल सामने आ गया। सार्वजनिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण फूलपुर पावर हाउस जिसके आसपास जल निकासी की लचर व्यवस्था के चलते पूरा पावर हाउस टापू में बदल गया। स्थिति तब बेकाबू हो गई जब बरसात का पानी स्विच यार्ड में पानी भरने लगा। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आईपीडीएस पैनल ब्लास...