गंगापार, जून 8 -- धान की खेती करने वाले किसानों ने इसकी पूर्व प्रक्रिया यानी कि नर्सरी डालने का काम शुरू कर दिया है। क्षेत्र के सत्तर फीसदी किसानों ने हाइब्रिड, रिसर्च वेरायटी की विभिन्न प्रजातियों की नर्सरी डाल समय समय पर सिंचाई करने का कार्य कर रहे हैं शेष तीस फीसद किसान भी अब तेजी से इस ओर कदम बढ़ा रहे हैं। धान की नर्सरी अमूमन बीस मई या एक जून से किसान डालना शुरू कर देते हैं लेकिन इस बार जैसा कि अनुमान जताया जा रहा हैं कि मानसून समय से पहले आकर बारिश करेगा तो इसको देखते हुए 25 फीसदी किसानों ने पंद्रह मई को ही नर्सरी डाल दिये हैं वहीं 50 फीसदी किसान बीस मई से लेकर पांच जून तक नर्सरी डालने का कार्य किये।अब जो शेष पच्चीस से तीस फीसद हैं वो जल्दी जल्दी इस कार्य में संलग्न हैं।इस बार नर्सरी की तैयारियों को लेकर कुछ अच्छी बातें भी सामने आई ह...