गंगापार, जून 12 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। साप्ताहिक हाट होने के कारण सड़क किनारे स्कूटी लेकर खड़े युवक को सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सीएचसी फूलपुर लें जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत लिलहट गांव निवासी प्रदीप यादव के तीन पुत्र व एक पुत्री है। जिनमें से बड़ा 24 वर्षीय देवराज उर्फ अंकित गुरुवार शाम लगभग आठ बजे दवा लेनें फूलपुर बाजार गया हुआ था। प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित नेहरू बाजार में साप्ताहिक हाट होने के कारण वह स्कूटी सड़क की पटरी पर खड़ी कर भीड़ खत्म होने का इंतजार कर रहा था। इस बीच प्रयागराज की तरफ से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूटी और युवक को रौंद दी। जिससे वह गंभीर रूप से घ...