गंगापार, नवम्बर 3 -- किसानों का दुख कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। बेमौसम बरसात से किसानों की खरीफ की तैयार फसल बर्बाद हो गई। अभी इससे किसान उबर ही नहीं पाया कि रबी की तैयारी में डीएपी खाद के दर दर भटक रहे है। दो महीने बाद इफको किसान सेवा केंद्र फूलपुर पर डीएपी खाद की उपलब्धता की जानकारी किसानों को मिली तो मंगलवार को वितरण केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खाद लेने के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। बढ़ती भीड़ और सीमित डीएपी की उपलब्धता के कारण किसानों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई। मौके पर पुलिस को हालात संभालने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। किसान सेवा केंद्र पर महिला किसानों को भी खाद के लिए लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। कई महिलाएं दिनभर भूखी-प्यासी लाइन में खड़ी रहीं। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने व्यवस्था दुरुस्...