गंगापार, जुलाई 6 -- मोहर्रम पर अकीदत और ग़म के माहौल में फूलपुर विभिन्न मोहल्लों व क्षेत्रों से ताजिया निकाले गए। या अली, या हुसैन के नारों के साथ अंगारे व जंजीरी मातम किया गया। युवाओं ने करतब दिखाये और स्वयंसेवियों द्वारा शरबत आदि के लंगर किए गए। मोहर्रम की दसवीं तारीख पर नगर पंचायत फूलपुर के कोहना मोहल्ला स्थित हवेली में भोर मे अंगारे का मातम किया गया। मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें शहीदाने कर्बला को याद किया गया। इसके बाद सभी ताजियाएं वापस अपने-अपने मोहल्लों को लौट गईं। दिन में पुनः हर मोहल्ले से ताजिया निकाले गए, नौहाख्वानी और सीनाज़नी करते हुए अकीदतमंद फिर से हवेली पहुंचे। दोपहर को हवेली में दूसरी मजलिस हुई जिसमें मौलाना साहब ने 10वीं मोहर्रम (यौम-ए-आशूरा) की अहमियत और कर्बला की घटना पर तफसील से बयान किया। मौलाना साहब ने कहा मोहर्रम का मह...