गंगापार, मई 17 -- फूलपुर तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि विपक्षी गुट के अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर कुर्सियां और माइक फेंक दिया। तहसील परिसर में मौजूद पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ताओं को समझाते हुए मामला शांत कराया। फूलपुर तहसील प्रांगण में बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ता दो गुटों में बंट गए है। दोनों गुटों में विगत कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। इनमें से एक गुट के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी पहले ही शपथ ले चुके हैं। शनिवार को दूसरे गुट के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। सुबह करीब साढ़े दस बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हुआ। आरोप है कि कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर खाली कुर्सियां और माइक फेंकना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कह...