गंगापार, मई 5 -- परिषदीय विद्यालयों के अभिलेखों, पंजिकाओं को डिजिटल किए जाने के क्रम में विकास खंड के समस्त विद्यालयों को दो दो टैबलेट विभाग द्वारा मुहैया कराये गये थे। जिनमें एक टैबलेट प्रधानाध्यापक व एक टैबलेट सहायक अध्यापकों को आवंटित हुए थे। लगभग 17 उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय को एक भी टैबलेट प्राप्त नहीं हुए थे। इसके साथ ही चार प्राथमिक विद्यालयों में सिर्फ एक एक टैबलेट ही दिया गया था। कुल मिलाकर 43 शिक्षकों को टैबलेट नहीं मिला था। इन सभी शिक्षकों व विद्यालयों के लिये सोमवार को बीआरसी फूलपुर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसको संबोधित करते हुए बीईओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बहुत सारी व्यवस्थाएं अब ऑनलाइन मोड में हो गई है साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए शिक्षकों को तकनीकी ज्ञान ...