गंगापार, जुलाई 4 -- ब्लॉक प्रमुख द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों पर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय ने दो मंदिरों को पर्यटन के रूप में विकसित व सौंदर्यीकरण कराने पर विचार किया है। फूलपुर विकासखंड के वरुणा बाजार स्थित वरुनेश्वर महादेव मंदिर व ढोकरी गांव स्थित महावीरन मंदिर के पर्यटन विकास व सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव ब्लॉक प्रमुख फूलपुर विपेन्द्र सिंह पटेल ने क्षेत्रीय पर्यटन कार्यशाला को प्रेषित किया था।जिस पर विचार करते हुए उक्त विभाग ने एसडीएम फूलपुर को निर्देशित किया है कि खसरा खतौनी,नजरी नक्शा और निर्विवादित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।उक्त के सौंदर्यीकरण से निश्चित ही पर्यटकों का ठहराव बढ़ेगा।ब्लॉक प्रमुख विपेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि पर्यटन विकास सरकार और हम सबके वरीयता क्रम में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...