प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फूलपुर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को केरल ले जाकर उसका धर्मांतरण करने और जिहाद के नाम पर आतंकी संगठनों से जोड़ने का मामला सामने आया है। लड़की के मां की तहरीर पर पुलिस ने केरल से उसकी बेटी को सकुशल बरामद किया। वहीं फूलपुर के लिलहट गांव की दरकशा बानो और उसके सहयोगी कैफ को इस मामले में गिरफ्तार किया है। नामजद आरोपी मोहम्मद ताज समेत गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। आरोपियों के आतंकी संगठनों से तार जुड़े होने की वजह से खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है। पुलिस के मुताबिक, फूलपुर क्षेत्र के एक अनुसूचित जाति परिवार की 15 वर्षीय लड़की आठ मई की रात लापता हो गई थी। उसकी पड़ोसी दरकशा बानो अपने सहयोगी कैफ के साथ बाइक पर बैठाकर लड़की को प्रयागराज जंक्शन ले गई। रास्ते ...