शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को वीरांगना स्व. श्रीमती फूलन देवी की जयंती शहर के बिजलीपुरा स्थित सपा जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने की। इस दौरान गोष्ठी में फूलन देवी के विचारों और व्यक्तित्व पर चर्चा हुई। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव विजय सिंह, प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, विशेष आमंत्रित सदस्य व जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि फूलन देवी ने सामाजिक न्याय और ...