कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पहली घटना कोढ़ा के फूलडोभी गांव स्थित इमली गाछ के निकट हुई। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान फलका थाना क्षेत्र के ग्यारेखा निवासी राहुल ऋषि 18 वर्ष और सिकंदर ऋषि 20 वर्ष के रूप में की गई है। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने उनके सिर और शरीर पर गहरे जख्म मिलने के कारण स्थिति को नाजुक बताया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।दूसरी...