दुमका, सितम्बर 26 -- काठीकुंड/प्रतिनिधि। झामुमो काठीकुंड प्रखंड समिति के वरिष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ता जियालाल भगत का निधन कुछ दिन पूर्व हो गया था। उनके आकस्मिक निधन से पूरा झामुमो परिवार शोक में डूब गया था। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, संघर्ष और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इसी क्रम में आज उनके पैतृक गांव फूलझिंझरी में आयोजित श्राद्ध भोज कार्यक्रम में दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जॉयस बेसरा एवं सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन पहुंचे। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढ़स बंधाया नेताओं ने कहा कि जियालाल भगत का जीवन समाज और संगठन की सेवा के लिए समर्पित रहा। उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। श्राद्ध भोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, समर्थक और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी...