उत्तरकाशी, अक्टूबर 8 -- फूलचट्टी में स्थित रिसोर्ट में भू-धंसाव के कारण आई दरारों से रिसोर्ट को खतरा पैदा हो गया है। रिसोर्ट के मालिक रणजीत सिंह रावत ने बड़कोट उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को रणजीत सिंह रावत ब्लेसिग्स रिसोर्ट फूलचट्टी द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि ब्लेसिंग्स रिसोर्ट ग्राम पंचायत खरसाली के अंतर्गत फूलचट्टी में भूस्खलन के कारण खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने मांग की है कि राजस्व निरीक्षक अथवा संबंधित विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा उक्त रिसोर्ट में पड़ी दरारों की भूमि एवं संरचना का भौतिक निरीक्षण कराया जाए तथा सुरक्षा एवं पुनर्वास संबंधी उचित दिशा-निर्देश/ कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...