उत्तरकाशी, अगस्त 10 -- क्षेत्र में लागातार हो रही बारिश से फूलचट्टी के पास सड़क धंसने से आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। यहां से आवागमन करने वाले वाहन फंस रहे हैं। नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया और एनएच को सड़क मार्ग को दुरुस्त करने को कहा। भारी बारिश के कारण यमुनोत्री सड़क मार्ग पाली गाड़ से लेकर जानकीचट्टी तक कई स्थानों पर खराब हो रखा है, जिस कारण सड़क पर यात्रियों व मुसाफिरों का चलना दूभर हो रखा है। फूलचट्टी के पास सड़क इस तरह धंसने से आवाजाही जोखिम भरी हो रही है। नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल ने बताया कि पाली गाड़ से जानकीचट्टी तक सड़क कई जगहों पर ख़राब है, जिसे ठीक करने को सम्बंधित विभाग को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...