रांची, जून 11 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। हुटाप शिव मंडा पूजा समिति के द्वारा आयोजित शिव मंदिर के निकट फूलखुंदी व झूलन के साथ मंडा पूजा संपन्न हो गया। मंगलवार की रात नौ बजे के बाद 10 फीट लंबे दहकते अंगारों पर नंगे पैर चल रहे थे। तब इनकी भक्ति देखते बन रही थी। फूलखुंदी शुरू होने से पहले अंगारों पर चलने वाले सभी शिव भक्त पूजा-अर्चना की। दिनभर निर्जला उपवास रखने और पूजा पाठ करने के बाद सभी भक्त भगवान शिव का ध्यान कर अंगारों पर चल रहे थे। इससे पूर्व लोटन और धुआंसी का आयोजन किया गया। फूलखूंदी को देखने के लिए दूरदराज के गांव के ग्रामीण आए थे। बुधवार को सुबह सात बजे से पाहन ने मंडा खूंटा का पूजा कर और कई लोगों ने मंडा खूंटा पर झूलकर शिवभक्तों पर श्रद्धा के फूल बरसाये। वहीं इस मौके पर रात्रि में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया था। इस मंडा पूजा क...