नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अपने फूफा के प्यार में अंधी होकर महिला ने पति की कथित तौर पर हत्या करा दी। मामला बिहार के औरंगाबाद का है। जांच में जुटी पुलिस महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी ही बताई जा रही है। खबर है कि दो पहिया वाहन पर लौटते वक्त हुए हमले में युवक की मौत हो गई थी। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जारी है। पत्नी सोनम रघुवंशी पर राजा की हत्या की साजिश के आरोप हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के महज 45 दिनों के बाद गूंजा सिंह नाम की महिला ने पति प्रियांशु उर्फ छोटू की कथित तौर पर हत्या करा दी। इस मामले में पुलिस ने गूंजा समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 24 जून की रात को आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने गांव लौटने के दौ...