नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सीलमपुर में एक युवक की उसके फूफा और दो भाइयों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 19 वर्षीय जहीर अब्बास के रूप में हुई है। जहीर की बुआ की बेटी से नजदीकी उसके फूफा को नागवार गुजरी, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 47 वर्षीय फूफा कासिम, 20 वर्षीय बेटे आसिफ और एक 13 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लिया है। जहीर जनता कॉलोनी, वेलकम में अपने परिवार के साथ रहता था और बाइक सीट कवर की फैक्टरी में काम करता था। सूत्रों के मुताबिक, ईद पर जहीर बुआ की बेटी से इशारों में बात कर रहा था, जिसे देखकर फूफा ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद जहीर डर के कारण मुस्तफाबाद स्थित एक कारखाने में रह रहा था। 7 जून की रात जहीर ने परिजनों को कपड़े देने के लिए बुलाया, लेकिन इससे पहले ही कासिम अपने बेटों ...