फतेहपुर, अगस्त 31 -- विजयीपुर। असोथर थाना के जरौली-कौहन मार्ग पर शनिवार देर रात सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। बाइक सवार चाचा भतीजे बांदा के मर्का गांव से फूफा को पंखा देकर लौट रहे थे। जिसमें चालक भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर घायल हो गए। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। किशनपुर थाना के मड़ौली गांव निवासी 22 वर्षीय सुंदरलाल (22) पुत्र सूरजबली अपने भतीजे रोहित यादव के साथ शनिवार देर शाम गांव से बाइक से बांदा के मर्का निवासी अपने फूफा मोतीलाल को पंखा देने गए थे। पंखा देकर देर रात लौट रहे थे। असोथर क्षेत्र के रामनगर कौहन स्थित अपने मामा घनश्याम के घर रुके। देर रात वहां से फिर अपने गांव मड़ौली के लिये चले। असोथर पहुंचे तो उन्हें याद आया कि उनका हेलमेट मामा के घर रह गया है, वे उसे लेने वापस जा रहे थे। इसी दौरान कर...