पीलीभीत, फरवरी 27 -- फूफा के घर मेहमानी में आई युवती को तीन दिन पहले दूसरे समुदाय का युवक फुसलाकर अपने साथ ले गया। मामले में आरोपी सहित 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सेहरामऊ उत्तरी के गांव की युवती के कोतवाली क्षेत्र के गांव में फूफा रहते हैं। कुछ दिन पूर्व वह मेहमानी में आई थी। आरोप है कि 24 फरवरी की रात मनहरिया निवासी ईरान शाह उर्फ गुड्डू पुत्र साबिर शाह अपने दोस्त आदेश पुत्र रामपाल के अलावा रिश्तेदार और परिवार की मदद से युवती को फुसलाकर ले गया। जानकारी पर खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं हो सकी। विरोध करने पर आरोपी के पिता ने अगले दिन लड़की लाने की बात कही। तीन दिन बीतने के बाद भी कोई नतीजा नहीं रहा तब भाई की ओर से पुलिस ने मनहरिया निवासी आरोपी और उसके दोस्त के अलावा मनहरिया के ही मैकू शाह, सगीर शाह, साजिद, नाजिश, मोनिस, सरमदी बेग...