जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- झारखंड फूड हाइजीन रेटिंग के मामले में देशभर में 17वें स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के ताजा आंकड़े राज्य में फूड क्वालिटी और हाइजीन की चिंताजनक तस्वीर पेश करते हैं। वर्ष 2021 से अब तक राज्य में केवल 3154 फूड बिजनेस ऑपरेटरों ने ही हाइजीन रेटिंग हासिल की है, जबकि देशभर में यह संख्या 2,94,196 तक पहुंच गई है। चालू वित्त वर्ष में भी राज्य का प्रदर्शन कमजोर रहा है। अब तक केवल 136 बिजनेस को रेटिंग मिली है, जिसके आधार पर झारखंड इस श्रेणी में 9वें स्थान पर है। एफएसएसएआई यह रेटिंग खाद्य गुणवत्ता, स्वच्छता और सुरक्षित प्रसंस्करण मानकों के आधार पर देती है, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित भोजन मिल सके। सबसे निराशाजनक स्थिति रिटेल सेक्टर की है। यहां झारखंड देश में 19वें स्थान पर है और अब त...