लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, संवाददाता। सआदतगंज कोतवाली में फूड स्टॉल संचालक ने परिवार की महिलाओं को आपत्तिजनक कॉल किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मोज्जमनगर निवासी व्यापारी के मुताबिक घर की महिलाओं के नम्बरों पर एक फरवरी को पहली बार कॉल आई। आरोपित ने महिलाओं को अपशब्द कहे। विरोध करने पर नम्बर बदल कर कॉल मिलाने लगा। एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच लगातार नए-नए नम्बरों से कॉल आती रही। जिसके बाद महिलाओं ने परिवार को घटना की जानकारी दी। व्यापारी के मुताबिक आरोपी मैसेज भेज कर परिवार की महिलाओं से बात करने का दबाव डाल रहा है। इंस्पेक्टर सआदतगंज बृजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...