पाकुड़, सितम्बर 1 -- समाहरणालय परिसर में सोमवार को जिला समाज कल्याण शाखा के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायिका द्वारा फूड स्टॉल लगाकर पोषक आहार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य शामिल हुए। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पोषण पखवाड़ा 2025 के उद्देश्यों में बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जाना है। सही पोषण को लेकर जन जागरूकता की आवश्यकता है ताकि माताओं के साथ बच्चे भी स्वस्थ रहें...