रांची, अक्टूबर 16 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फूड सेफ्टी अफसर समेत अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने गुरुवार को यह निर्देश दिया। इसके साथ ही अदालत ने यह जनहित याचिका निष्पादित कर दी। सुनवाई के दौरान जेपीएससी के सचिव भी कोर्ट में हाजिर हुए। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए अदालत को बताया गया कि फूड सेफ्टी अफसर, फूड एनालिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति की कुछ औपचारिकता ही बची हैं। जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। पिछली सुनवाई में जेपीएससी की ओर से नियुक्ति पर स्पष्ट जानकारी नहीं दिए जाने पर हाईकोर्ट ने सचिव को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था। झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से दाख...