रुडकी, मार्च 6 -- खाद्य सुरक्षा की टीम ने गुरुवार को मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन से रुड़की, बेडपुर चौराहा भगवानपुर, पिरान कलियर आदि क्षेत्रों में दुकानों, किराना दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट एवं बाहरी राज्यों से आने वाले दूध एवं दुग्ध उत्पाद वाहनों का निरीक्षण किया गया। बैडपुर चौराहा पर सहारनपुर से आने वाले दूध की मौके पर जांच की गई। उसे बिना फूड लाइसेंस के व्यापार करने एवं शीत नियंत्रण वाहन न होने पर मौके पर ही नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही दूध का एक नमूना जांच के लिए लैब भेजा गया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुड़की योगेंद्र पांडेय ने बताया कि फूड वैन से मौके पर 62 खाद्य पदार्थों की जांच की गई। इनमें से सात पदार्थों के नमूने मानक के अनुरूप नहीं मिलने पर उसे मौके से हटवाते हुए नष्ट करवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...