गोरखपुर, दिसम्बर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को शहर के हरीश चौक, जाफरा बाजार स्थित शिवांजलि स्वीट्स एंड बेकर्स पर छापा मारकर जांच की। फूड वेंडिंग के लाइसेंस पर स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट संचालित होते हुए पाया गया, जबकि मिठाई बनाने की जगह पर स्वच्छता का अभाव मिला। इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीनिवास एवं कमल नारायण ने जांच की। उन्होंने बताया कि फूड वेंडिंग के लाइसेंस पर पूड़ी, कचौड़ी आदि ही बनाकर बेचना चाहिए, जबकि रेस्टोरेंट में सुविधाएं अलग होती हैं। मौके पर बनी हुई मिठाइयों पर एक्स्पायर होने का स्टीकर नहीं पाया गया, जबकि रखरखाव का तरीका भी सही नहीं था। इस मामले में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्वीट्स एवं र...