अलीगढ़, मार्च 9 -- फोटो.. -सेंटर प्वाइंट, स्वर्णजयंती नगर, सेंटर प्वाइंट समेत अन्य स्थानों पर भरे गए नमूने अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता होली को लेकर फूड विभाग ने रविवार को शहर में 16 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें मावा, बर्फी, कचरी, पापड़, दूध, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, बूरा समेत अन्य खाद्य पदार्थों का नमूना भरा। सहायक आयुक्त खाद्य दो दीनानाथ यादव ने बताया कि हलवाई अलीगढ़, नव दुर्गा मावा भंडार, हरियाणा मार्ट, स्वर्ण मार्ट, सिंध स्वीट्स व शिव शक्ति आइसक्रीम से अलग-अलग खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। बताया कि होली के त्योहार को लेकर मिलावट पर सख्ती की जा रही है। दुकानदारों से अपील की है कि वह मिलावट वाले खाद्य पदार्थ नहीं बेचें। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मिलावट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...