मथुरा, जून 24 -- फूड विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के 35 सैंपल भरे। खाद्य विक्रेताओं को सफाई एवं गुणवत्ता को लेकर जागरूक भी किया गया। कार्रवाई से विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा। धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन एवं ज्ञानपाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान में रीना शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रूक्मणि विहार वृन्दावन से पिसी लाल मिर्च व पनीर का एक-एक नमूना, अरूण कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लक्ष्मीनगर जमुनापार से पनीर का एक नमूना एवं वृन्दावन से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया। धर्मेन्द्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा छाता क्षेत्र से सर...