मथुरा, जुलाई 29 -- गोवर्धन के गांव बोरपा में गोल गप्पे खाने के बाद तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए थे। इसको देखते हुए फूड विभाग ने मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए गोल गप्पे के पानी के 15 नमूने लिए,जिसमें पनीर एवं सूजी का नमूना भी शामिल है। हाल में ही गांव बोरपा में फूड पॉइजनिंग होने के बाद ग्रामीणों का स्वास्थ्य बिगड़ गया था। पूछताछ में स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला कि इन लोगों ने गोलगप्पे खाए थे। इसी क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में टीम ने गोवर्धन,राया,महावन,सदर, वृंदावन क्षेत्र में दो-दो नमूने गोलगप्पे के पानी के लिए। डैंपीयर नगर एवं जन्मभूमि क्षेत्र में एक-एक नमूना पानी का लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...