पूर्णिया, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर स्थित टीबी विभाग में बीएमडब्लू भेंचरर्स पटना के सौजन्य से जिले के 140 टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरण किया गया। गुरुवार को टीबी विभाग में आयोजित फूट वितरण समारोह में टाटा टिस्को की कम्पनी बीएमडब्लू वेंचर लिमिटेड पटना द्वारा टीबी की रोगी को फूड पैकेट दिया गया। इस मौके पर डॉ. दिनेश कुमार, बीएमडब्लू के प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, टीबी सुपरवाईजर आदि मौजूद थे। टीबी विभाग के डीपीएस राजेश शर्मा बताते हैं की इससे पूर्व भी कई लोगों और चिकित्सकों ने टीबी रोगी को सहायता प्रदान की है। यह अभियान नियमित रूप से चल रहा है। यह निक्षय मित्र कार्यक्रम के तहत किया जाता है ताकि अधिक से अधिक रोगी को बेहतर पोषण के माध्यम से दवा के साथ खानपान के जरिए टीबी रोग को दूर भगा...